Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
Hemant Nagle
26 Oct 2025
Priyanshi Soni
25 Oct 2025
नर्मदापुरम। दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भी जिला कांग्रेस नगर कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
शहर के जय स्तंभ चौक पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान करीब 25 से 30 कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान सूखे घास के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे अचानक लपटें तेज़ हो गईं और एक कांग्रेस नेता झुलसने से बाल-बाल बच गए। वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौके पर मौजूद नहीं था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की शुरुआत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी से की। “वोट चोरी बंद करो”, “केंद्र सरकार मुर्दाबाद”, जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इसी बीच एक कार्यकर्ता सूखी घास से बना पुतला लेकर आया और उसे आग लगा दी।
पुतले में सूखी घास होने के कारण आग ने अचानक जोर पकड़ लिया। उसी समय एक कांग्रेस पदाधिकारी ने पुतले को हाथ से उठाने की कोशिश की, जिससे वे लपटों की चपेट में आते-आते बचे। वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुतले को लात मारकर दूर किया, जिससे आग और अधिक फैलने से रुक गई। हालांकि इस पूरी घटना के दौरान सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।
प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी की मौजूदगी नहीं देखी गई। कांग्रेसियों के चले जाने के कुछ समय बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पुतला जल चुका था और कार्यकर्ता वहां से जा चुके थे।
नगर कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, और चुनाव आयोग को पूरी तरह से गिरवी रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का जो खुलासा किया, उस पर सरकार और आयोग दोनों ने चुप्पी साध ली है। तिवारी ने आरोप लगाया कि आज जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे गिरफ्तार किया जा रहा है, जो सीधे-सीधे **संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।
यह भी देखें: खंडवा : लोकायुक्त ने बाल सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के बदले मांगी थी घूस