पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम शिवराज ने लिया संकल्प, गरीबों के लिए जल्द लॉन्च होगी मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना
योजना के तहत चिन्हित कर लोगों को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराएं। शहरों में जमीन न मिले तो वहां मल्टी स्टोरी बनाकर उनको रहने का आश्रय उपलब्ध कराएं।
Publish Date: 25 Sep 2021, 11:54 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर संकल्प लिया कि मप्र सरकार जल्द ही गरीबों के लिए मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना लॉन्च करेगी। सीएम शिवराज सिंह ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भू-अधिकार योजना बनाने के लिए निर्देश दे दिए हैं और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
[embed]https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1441635148781559808?s=20[/embed]
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल कार्यकर्ताओं के बीच एक घोषणा कर रहा हूं। मैं कई जगह जाता हूं, गरीब आदमी मिलता है। अभी मैं दौरे पर गया। एक बाप के चार बेटे हो गए, चार बहूएं आ गई फिर उनके बच्चे हो गए अब घर में जगह है ही नहीं, कई जगह लोगों ने कहा कि हम कहां रहें। इसलिए पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संकल्प लेता हूं कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना जल्द लॉन्च की जाएगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत चिन्हित कर लोगों को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराएं। शहरों में जमीन न मिले तो वहां मल्टी स्टोरी बनाकर उनको रहने का आश्रय उपलब्ध कराएं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जो धरती पर पैदा हुआ है तो रहने के लिए जमीन के टुकड़े का अधिकारी तो वो हैं। उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी आजकल माफिया से जमीन तो छुड़ा ही रहे हैं तो उनसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे। यह दरिद्र नारायण की सेवा है गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे घर देंगे। खरीद कर व्यवस्था करनी पड़ी तो देंगे, बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनकार देंगे।