Naresh Bhagoria
25 Nov 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार रात अचानक पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे और प्रशासनिक-पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले में बच्ची से रेप मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और रायसेन एसपी पंकज पांडेय को पुलिस मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मंडीदीप में चक्का जाम होने पर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने को आदेश दिए। बैठक में सीएस अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना, एडीजी इंटेलिजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस सड़कों पर उतरे, किसी अपराधी पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा ढिलाई किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम डॉ. यादव ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से राजधानी में लगातार हो रहे वारदातों पर जवाब-तलब भी किया और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उल्लेखनीय है कि छह साल की बच्ची से रेप के मामले को लेकर सोमवार को मंडीदीप हाईवे पर चक्काजाम किया गया था। इसके साथ ही मंगलवार को प्रदर्शन किया गया था। इसी तरह होटल में तोड़फोड़, घर में घुसकर मारपीट जैसे केस को लेकर सीएम ने नाराजगी जताते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से जवाब मांगा है। ऐसे ही मामलों को लेकर मिसरोद थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की गई है। गौरतल है कि प्रदेश खासतौर से राजधनी में पिछले दिनों से आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही थीं। इन मामलों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई थी। मुख्यमंत्री तक बात पहुंचने पर उन्होंने खुद पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।