
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद एक सशक्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति स्पष्ट कर दी है। यह युग युद्ध का नहीं, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है। सीएम ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्थगित किया है, समाप्त नहीं किया। यह केवल एक रणनीतिक विराम है, भारत ने पाकिस्तान को उसके कृत्यों का जवाब दिया है।
पीएम के शब्दों ने दुश्मनों की जमीन खिसका दी : सीएम
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक रूप से मजबूती पाई है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर एक ठोस संदेश भी दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पर मिसाइलों से जो मार पड़ी, उससे अधिक मार आज प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों से हुई है।
POK को लेकर बड़ा संकेत, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग पर भी सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट कर दिया कि अब भारत की कोई भी बात POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को लेकर ही होगी। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर हथियारों के नाम पर ब्लैकमेलिंग को पूरी तरह अस्वीकार किया और कहा कि अब भारत ऐसे डराने वाले हथकंडों से डरने वाला नहीं है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने धारा 370 जैसे जटिल निर्णय लिए हैं जो पहले कल्पना से परे माने जाते थे। प्रधानमंत्री का मेड इन इंडिया अभियान और देश की रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भरता का संकल्प भी एक बड़ी उपलब्धि है।
हर भारतीय का सीना 56 इंच का हो गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक शब्द ने हर भारतीय के आत्मविश्वास को नई ऊर्जा दी है और सेना के हौसले को और बुलंद किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को खाद-पानी देता रहा है और अब भारत उसे बर्दाश्त नहीं करेगा।