भोपाल। नए साल लोगों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। दरअसल नए साल में कपड़े सहित कपड़ा उत्पादों पर GST को बढ़ा दिया गया है। GST 5% से बढ़ाकर 12% करने को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से निरस्त करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने जताई आपत्ति; कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1476405053481127937
सरकार का निर्णय जनविरोधी है: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मैंने पूर्व में भी कहा था कि कपड़े पर 1 जनवरी से जीएसटी की दर को 5% से बढ़ाकर 12% करने का निर्णय जनविरोधी है, कपड़ा व्यवसायी इसका विरोध कर रहे हैं, इससे कपड़ा व्यवसाय तबाह हो जाएगा। सरकार को इस निर्णय को तत्काल निरस्त करना चाहिए, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर है।
कमलनाथ ने बोला, मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार अपनी हाथधर्मिता छोड़कर इस निर्णय को वापस लेकर कपड़ा व्यापारियों को राहत प्रदान करें। कांग्रेस कपड़ा व्यापारियों की इस माँग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है।
संशोधन 1 जनवरी से होंगे लागू
बता दें कि जीएसटी में एक जनवरी 2022 से कई बड़े बदलाव होने वाले इन बदलावों में ई-कॉमर्स ऑपरेटर पर पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर टैक्स का भुगतान करना होगा। इसके अलावा टेक्सटाइल फुटवियर सेक्टर के इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में भी संशोधन 1 जनवरी से लागू होंगे। इसके अलावा एक जनवरी 2022 से को टर्न को छोड़कर सभी टेक्सटाइल प्रोडक्ट पर 12 फीसद का जीएसटी लागू होगा।
ये भी पढ़ें: उम्मीदवारों की जमानत राशि होगी वापस, कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसील ऑफिस में करना होगा आवेदन