भोपालमध्य प्रदेश

उम्मीदवारों की जमानत राशि होगी वापस, कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसील ऑफिस में करना होगा आवेदन

भोपाल। उम्मीदवारों की जमानत राशि वापस की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को कलेक्टर, एसडीएम या तहसील कार्यालय में आवेदन करना होगा। भोपाल में आज से इसकी शुरुआत हो गई है। यह राशि बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी। बता दें कि एमपी में पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद अब जमानत राशि वापस की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मतदाता सूची अपडेट करने के सभी कलेक्टरों को निर्देश, राज्य निर्वाचन आयोग नए सिरे से चुनाव कराने की कर रहा तैयारी

2 लाख अधिक उम्मीदवारों ने किया था नामांकन

दरअसल, पंचायत चुनाव में 2 लाख 14 हजार 770 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। सबसे अधिक नामांकन पंच और सरपंच पद के लिए थे। जिला और जनपद सदस्यों के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए। चुनाव आयोग की तय जमानत राशि के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन के साथ धरोहर राशि 8 हजार रुपए, जनपद के लिए 4 हजार, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2 हजार और पंच के लिए 400 रुपए जमा करवाई थी। अब यह राशि उम्मीदवारों को लौटाई जाएगी।

जांच के बाद राशि की जाएगी वापस

भोपाल में बैरसिया और हुजूर एसडीएम के यहां से राशि मिलेगी। उम्मीदवारों अपनी राशि वापस लेने के लिए आवेदन करना होगा। कलेक्टर कार्यालय में जिन उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्य के लिए आवेदन जमा किए थे, वे भी राशि वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जांच के बाद राशि वापस कर दी जाएगी। इस बारे में गांवों में सचिव और रोजगार सहायकों के जरिए मुनादी कराएंगे।

ये भी पढ़ें: बैतूल में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मौत; सीएम ने शोक व्यक्त किया

संबंधित खबरें...

Back to top button