Shivani Gupta
24 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Mithilesh Yadav
8 Aug 2025
Shivani Gupta
5 Aug 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की अनुमानित तारीखें घोषित कर दी हैं। बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक देश और विदेश में आयोजित की जाएंगी।
CBSE का कहना है कि यह डेटशीट छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को समय रहते अपनी तैयारी और योजना बनाने में मदद करेगी। इस बार 45 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, इसलिए यह कदम और भी अहम है।
जारी कार्यक्रम में शामिल हैं – कक्षा 10 और 12 की मुख्य परीक्षाएं, खेलकूद छात्रों (कक्षा 12) के लिए विशेष परीक्षा, कक्षा 10 की दूसरी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 12 की पूरक परीक्षा। इसके साथ ही, प्रैक्टिकल, मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और परिणाम की प्रक्रिया भी समय पर पूरी की जाएगी।
साल 2026 में लगभग 45 लाख विद्यार्थी 204 विषयों में परीक्षा देंगे। इनमें भारत के छात्रों के साथ-साथ 26 देशों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। यह CBSE की वैश्विक पहचान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहुंच को दर्शाता है।
यहां देखें पूरी डेटशीट - CBSE TENTATIVE DATESHEET
CBSE ने कहा है कि परीक्षा की अंतिम डेटशीट परीक्षा के करीब जारी की जाएगी। अभी घोषित टाइमलाइन एक प्रारंभिक रूपरेखा है, ताकि सभी संबंधित लोग पहले से तैयारी कर सकें और परीक्षा व परिणाम समय पर पूरे हो सकें।