Aakash Waghmare
2 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की बैडमिंटन स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में हारकर फाइनल में जगह नहीं बना सकी। उन्हें चीन की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी के खिलाफ 67 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-18, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, यह मैच हारने के बावजूद भारतीय जोड़ी को कांस्य पदक मिला। यह सात्विक और चिराग का इस टूर्नामेंट में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है, इससे पहले उन्होंने 2022 में भी कांस्य पदक जीता था। इस हार के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और भारत को एक और मेडल दिलाकर गौरवान्वित किया।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने 2022 में भी इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। एशियाई खेलों के चैंपियन इस भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा था। इस जीत के साथ उन्होंने 2011 से अब तक हर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल लाने की परंपरा को भी जारी रखा। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें चीन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा और भारत का सफर इस टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया।
चीन की जोड़ी के खिलाफ यह सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पहली हार थी। इससे पहले उन्होंने पिछली दो भिड़ंतों में चीनी खिलाड़ियों को हराया था, जिनमें पिछले साल का थाईलैंड ओपन फाइनल भी शामिल है। हालांकि, इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में वे जीत की लय बरकरार नहीं रख सके।
यह 2025 सीजन में उनकी पांचवीं सेमीफाइनल हार रही। इससे पहले वे सिंगापुर, मलेशिया, चीन और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी हार का सामना कर चुके हैं। लगातार बड़े मुकाबलों में फिनिशिंग न कर पाना अब इस टॉप भारतीय जोड़ी के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।