ताजा खबरराष्ट्रीय

DRDO ने न्यू जनरेशन आकाश मिसाइल ‘AKASH-NG’ का सफल उड़ान परीक्षण किया

नई दिल्ली। भारत के DRDO ने आज (12 जनवरी) न्यू जनरेशन AKASH ( AKASH NG) मिसाइल का सक्सेसफुल फ्लाइट टेस्ट किया है। सुबह 10.30 बजे ओडिशा के तट परइंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से परीक्षण किया गया। इस दौरान मानवरहित टारगेट को मिसाइल से सटीकता से टारगेट किया और फिर नष्ट किया। अधिकारियों ने कहा, ‘स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, बहु कार्य रडार और कमान, नियंत्रण एवं संचार प्रणाली के साथ मिसाइल से युक्त संपूर्ण अस्त्र प्रणाली का कामकाज सटीक साबित हुआ।’

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

हरविंदर रिंदा का मुख्य सहयोगी गैंगस्टर कैलाश खिचन गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पाकिस्तानी आतंकी रिंदा के करीबी कैलाश खिचन को गिरफ्तार करने का शुक्रवार को दावा किया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि, खिचन पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमरीका में बसे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पैशिया के लिए काम करता था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, खिचन रिंदा के निर्देशों पर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बब्बर खलिस्तान इंटरनेशनल के लोगों को हथियारों की आपूर्ति करता था। पुलिस ने उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और आठ कारतूस भी बरामद किए हैं।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोरी करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने चोरी करने के आरोप में सोलापुर से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि, छह लोगों ने कथित तौर पर एक दिसंबर 2023 को पालघर जिले के अर्नाला में एक घर में घुसकर कीमती सामान और 25,000 रुपए नकद चुरा लिए थे। जिसके बाद अर्नाला सागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विरार में अपराध इकाई तृतीय के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख ने बताया कि, जब वे एक अन्य मामले के संबंध में व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे थे। उस दौरान उन्हें अर्नाला में चोरी में उनकी भूमिका के बारे में पता चला।

संबंधित खबरें...

Back to top button