जबलपुरमध्य प्रदेश

अंधी हत्या का खुलासा : जादू-टोना के शक में सिर काटकर मरघटाई में दफनाया, 5 हत्यारे गिरफ्तार, खेत में मिला था शव

जबलपुर। थाना तिलवारा अंतर्गत गया प्रसाद कुसराम की हुई अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने खुलासा किया है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा गठित टीम ने हत्या के 5 आरोपियों गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त खून लगे कपड़े, 3 बका, 1 सब्बलनुमा रॉड, 1 कुदाली, मृतक का पर्स, तावीज जब्त किया है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • विजय कुमार बरकड़े पिता शंकरलाल बरकड़े (24) निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा।
  • शंकरलाल बरकडे पिता बक्तूलाल बरकड़े (48) निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा।
  • शिवकुमार उर्फ भूरा मर्रापा (गौड़) पिता हिम्मत लाल (34) निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा।
  • अखिलेश उर्फ फागूलाल नरेती पिता बलीराम नरेती (26) निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा।
  • जगराम सोयाम पिता मद्दूलाल सोयाम (26) निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा।

क्या है मामला

थाना तिलवारा में दिनांक 29-11-21 की दोपहर लगभग 2 बजे परासिया हार में गया प्रसाद कुशराम के शव पड़े होने की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक राहुल सयैम हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां अमर मरावी (21) निवासी परासिया ने बताया था कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। उसके मामा गावं में ही रहते हैं वह आज सरपंच राम सिंह मामा के घर चरगवां गया था। सूचना मिलने पर वह मामा के लड़के शिव कुमार के साथ बड़े मामा गया प्रसाद के खेत आया। खेत में छिवला के पेड़ के पास घास पूस की टपरिया है। मामा की लाश बिना सिर के पड़ी थी। उसके मामा रात में खेत में सोते थे दिनांक 28-11-21 को मामा रोज की तरह खेत में सोने गए थे।

ये भी पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली: धार में दुल्हन पक्ष कर रहा था बारात का इंतजार, हादसे में दूल्हे की मौत

मरघटाई में मिला कटा हुआ सिर

पुलिस ने अज्ञात आरोपी विरुद्ध धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया था। पुलिस को दिनांक 30-11-21 को शाम लगभग 4 बजे ग्राम नया गांव स्थित नंदबाबा गौशाला के पास नाले किनारे बनी मरघटाई में गया प्रसाद कुसराम की गर्दन मिट्टी में दबी हुई मिली। मिट्टी के उपर एक पत्थर रखा हुआ था पास ही एक बकानुमा जराही का टूटा हुआ। लकड़ी का बेंत जो लगभग सवा फुट का था, जिसमे तांबे का तार लिपटा हुआ था मिला था। टीम को दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मृतक गया प्रसाद चोरी छिपे जादू-टोना करता है। किसी व्यक्ति ने जादू-टोना के शक में गया प्रसाद की हत्या कर दी है।

आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार

हत्या की तलाश पतासाजी के दिनांक 19-2-22 को मुखबिर से जानकारी मिली कि टूटा हुआ बेंत ग्राम परासिया झिरी निवासी विजय कुमार बरकड़े की बकानुमा जराही का है। यह जानकारी लगते ही विजय कुमार बरकडे़ (24) निवासी परासिया झिरी थाना तिलवारा को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुएसघन पूछताछ की गई तो विजय बरकडे़ ने अपने पिता एवं अपने साथियों के साथ मिलकर जादू-टोना के शक में गया प्रसाद की हत्या करना स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें: कैफे में हुक्का बार चलाने पर प्रकरण दर्ज, 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जादू-टोना से लोगों को परेशान करता था मृतक

पुलिस को बताया कि वह गांव के शिवकुमार मर्रापा, फागू लाल उर्फ अखिलेश नरेती के साथ मार्बल पाउडर फैक्ट्री में काम करता था। उसने गांव के शिवकुमार एवं फागूलाल से बताया कि उसकी मां एवं बहन बीमार रहती है, जिनका देशी इलाज एवं झाड़ फूंक कराते हैं तो कुछ दिन ठीक रहती है। जानकारी लगी है कि गांव का गया प्रसाद चोरी छिपे जादू-टोना कर लोगों को परेशान करता है, तो शिवकुमार एवं फागूलाल ने कहा कि हमारे घर में भी बीमार रहते हैं। गांव के और लोग भी परेशान है।

मरघटाई में गढ़ा मृतक का सिर

हत्या करने के लिए हम तीनों गांव के रिश्ते के भतीजे जगराम सोयाम से बात की तो जगराम भी तैयार हो गया। जगराम अपने घर से लोहे की सब्बल, तथा वह एवं शिवकुमार-फागूलाल अपने अपने घरों से जराहीनुमा बका लेकर आए। वह सभी के साथ अपने पिता शंकर लाल के पास खेत पहुंचा एवं पिता से बोला कि हमारे साथ चलो तो पिता कुदाली लेकर साथ में चल दिए। गया प्रसाद खेत में बनी टपरिया में सोया हुआ था। सभी ने धारदार हथियार बका, सब्बल, राड से गया प्रसाद पर हमला कर दिया। गया प्रसाद की हत्या करने के बाद बका से सिर काट और कटा हुआ सिर लेकर नाले के किनारे मरघटाई पहुंचे। जहां गड्ढे में रखकर मिट्टी से दबा दिया एवं पत्थर रख दिया।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button