जबलपुरमध्य प्रदेश

कैफे में हुक्का बार चलाने पर प्रकरण दर्ज, 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी बीच पुलिस ने गोरखपुर बजार स्थित हिडिन कैफे में चल रहे अवैध हुक्का पर दबिश दी। इधर, अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की।

ये भी पढ़ें: अवैध स्किन क्लीनिक सील: BHMS डिग्री धारक डॉक्टर कर रहे थे एलोपैथिक इलाज

कैफे में अवैध तरीके से पिलाया जा रहा था हुक्का

थाना गोरखपुर में शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर बजार हिडिन कैफे में अवैध तरीके से हुक्का पिलाया जा रहा है। सूचना पर हिडिन कैफे में दबिश दी गई। जहां कुछ लड़के हुक्का पी रहे थे। जिससे वहां बैठे ग्राहकों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे लड़के भाग गए। कैफे संचालक ने अपना नाम गुन्तास सिंह पाल (33) निवासी अवतार कॉम्पलेक्स गोरखपुर का रहने वाला बताया। मौके पर 2 हुक्का सेट एवं 2 फ्लेवर के पैकेट फुमारी तम्बाकू के जब्त करते हएु कैफे संचालक के विरुद्ध धारा 269 भादवि एवं 20(2) तम्बाकू अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: बीआरसी हरिओम पाठक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

5 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार

थाना गढ़ा में शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति मेडिकल कॉफी हाउस के सामने प्लास्टिक की कुप्पी में कच्ची शराब लिए खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम शुभम उर्फ शिवम रजक (21) निवासी डॉक्टर कॉलोनी मेडिकल के पास गढ़ा बताया। कुप्पी में 5 लीटर कच्ची शराब मिली। शराब जब्त करते हुए आरोपी शुभम के विरुद्ध धारा 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button