इंदौरमध्य प्रदेश

शादी की खुशियां मातम में बदली: धार में दुल्हन पक्ष कर रहा था बारात का इंतजार, हादसे में दूल्हे की मौत

मप्र के धार में शनिवार को दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल, ग्राम फूलगांवड़ी के पास एक सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। कुछ घंटे बाद उसकी शादी होने वाली थी। दुल्हन पक्ष बारात आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन दुखद खबर पहुंची।डिवाइडर से टकराकर दूल्हे की कार पलट गई। हादसे में घायल दूल्हे को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: सिवनी में दर्दनाक हादसा: 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर, शादी में खाना बनाकर लौट रहे बाइक सवार

दुल्हन लेने के लिए निकली थी बारात

दरअसल, शनिवार को बड़वानी जिले के ग्राम टिटगारिया (खेड़ा) दवाना से राधेश्याम सिद्धड़ के बेटे रितेश उर्फ अजय की शादी लाबरिया गांव की ज्योति से होना था। इसके चलते सुबह जल्दी बारात लाबरिया के लिए बड़वानी जिले से रवाना हो गई। इसी दौरान ग्राम फूलगांवड़ी के पास सुबह करीब 6 बजे दूल्हे की कार (एमपी 09 डब्ल्यूएफ 4959) फोरलेन पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए खेत में जा घुसी। कार में सवार रमेश सहित 4 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। गंभीर हालत में दूल्हे को इंदौर रेफर किया था लेकिन रास्ते में ही दूल्हे की मौत हो गई।

15 फीट हवा में उछलकर खेत में गिरी कार

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि दूल्हे की कार डिवाइडर से टकराकर करीब 15 फीट हवा में उछलकर खेत में जा कर गिरी। गांव वालों ने गाड़ी को सीधा किया और दूल्हे व रिश्तेदारों को गाड़ी से निकाला। इस दौरान दूल्हे की गाड़ी के पीछे आ रही दूसरी गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। बारातियों ने घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इंदौर ले जाते समय रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: MP Mausam Update: प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश, यहां पड़ेंगी बौछारें, एक बार फिर लौटेगी ठंड

खुशियों की जगह छा गया मातम

गौरतलब है कि सुबह करीब आठ बजे बारातियों को लाबरिया आना था, क्योंकि सुबह 10 बजे शुभ लग्न मुहुर्त था। इस बीच दुल्हन ज्योति के घर पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। बारात के स्वागत के लिए खड़े लोगों को जब दूल्हे की गाड़ी पलटने की सूचना मिली तो खुशियों की जगह मातम छा गया। प्रारंभिक जांच में हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : PM ने कहा- प्लांट की जैविक खाद से धरती का होगा कायाकल्प, CM शिवराज बोले- 5 रुपए किलो खरीदेंगे गोबर

संबंधित खबरें...

Back to top button