Manisha Dhanwani
25 Dec 2025
Naresh Bhagoria
23 Dec 2025
Aakash Waghmare
22 Dec 2025
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस नेता और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बेहद तेज थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सीधे आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने सड़क पर यातायात दोबार सुचारू कराया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया। वहीं इसके बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रामेश्वर साहू ने कहा कि,“रात करीब 10 बजे अचानक जोरदार धमाका सुनाई दिया। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चूर-चूर हो चुका था। हमने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।”
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।
बता दें भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है। इनमें कार में सवार कांग्रेस नेता यशवंत कुमार टंडन (37) और शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन (35) भटगांव की ओर से बिलाईगढ़ लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों नशे की हालत में थे। इसी दौरान बिलाईगढ़ से धान लोड कर एक ट्रक सरसीवां की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि दुम्हारी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। ट्रक की रफ्तार भी अधिक थी, जिससे टक्कर और ज्यादा भीषण हो गई।
इधर टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन का शव ड्राइवर सीट पर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
मामले में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों वाहनों की तेज गति और लापरवाही हादसे के प्रमुख कारण सामने आए हैं। उन्होंने कहा,“ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विस्तृत जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस का कहना है कि दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।