जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हुई है। मामला विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव का है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, मरने वाला परिवार बिहार का रहने वाला था। वे यहां किराए के मकान में रह रहे थे।
परिवार के सभी सदस्यों की मौत
जयपुर में बुधवार रात एक घर में आग लगने से एक परिवार जिंदा जल गया। हादसा विश्वकर्मा के जैसल्या गांव से सामने आया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, देर रात परिवार के पांचों सदस्य घर में सो रहे थे। तभी अचानक से आग लग गई। जैसे ही परिवार की आंख खुली आग फैल चुकी थी। आग से बचने के लिए पूरा परिवार कमरे के कोने में घुसकर बैठ गया। लेकिन आग तेज होने के कारण जिंदा जलने से पांचों की मौत हो गई।
कैसे लगी आग
पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। ACP अशोक चौहान ने जानकारी दी कि खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से पूरा परिवार जिंदा जल गया। कमरे के गेट पर ही सिलेंडर रखा था जिसकी वजह से परिवार बाहर नहीं निकल पाया। पुलिस ने जले हुए पांचों शव को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेज दिया है। पुलिस FSL टीम की मदद से सबूत जुटा रही है ।
मृतक की हुई पहचान
ACP अशोक चौहान ने आगे बताया कि हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत हो गई थी। परिवार मोतिहारी (बिहार) का रहने वाला था।
https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1770660185599848830
सीएम ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को लेकर पोस्ट शेयर किया। घटना को हृदय विदारक बताते हुए उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिवारजनों को हिम्मत बंधाया है। इस हादसे पर सीएम ने दुख जताया है।
ये भी पढ़ें - Patanjali Case : भ्रामक विज्ञापन केस में पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी, कहा- ऐसे ऐड नहीं दिखाएंगे; रामदेव-बालकृष्ण को 2 अप्रैल को किया था तलब