भोपालमध्य प्रदेश

MP सरकार का बड़ा फैसला: जनपद अध्यक्ष और सरपंच अपने पद पर बने रहेंगे, आदेश जारी

भोपाल। मप्र पंचायत चुनावों के निरस्त होने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। इसके तहत अब पंचायतों में काम नहीं रुकेंगे और ग्राम पंचायतों में बैंक खातों का संचालन पंचायत सचिव और सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा।

पहले की तरह होगा कामकाज

दरअसल, राज्य चुनाव आयोग द्वारा मप्र पंचायत चुनाव को निरस्त किए जाने के बाद मंगलवार को मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायतों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब ग्राम पंचायतों में बैंक खातों का संचालन पूर्व की तरह पंचायत सचिव और सरपंच(प्रधान प्रशासकीय समिति) के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में बच्ची को आवारा कुत्तों के नोंचने पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और कलेक्टर को नोटिस जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button