जबलपुरमध्य प्रदेश

भोपाल में बच्ची को आवारा कुत्तों के नोंचने पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और कलेक्टर को नोटिस जारी

जबलपुर। भोपाल में मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों द्वारा नोंचे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, भोपाल कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोंचा: घटना का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

भोपाल में तीन दिन पहले आवारा कुत्तों ने बच्ची को घेरकर नोंच डाला था। इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने एक जनहित याचिका दायर करने के निर्देश दिए। याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रवि मलिमठ एवं जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने चीफ सेक्रेटरी, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं भोपाल नगर निगम के आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि ऐसी घटनाओं से निपटने क्या तंत्र हैं और किस तरह इन पर नियंत्रण किया जा सकता है?

सीएम ने घटना को लेकर जताई नाराजगी

घटना को लेकर नाराजगी जाहिर हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। उन्होंने कहा, मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए। बच्चों को सुरक्षित रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही सीएम ने आदेश दिया कि मासूम बच्ची और उसके परिवार के लिए सभी इंतजाम किए जाए।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि शनिवार को भोपाल के बागसेवनियां इलाके में एक बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। घटनास्थल के पास एक निर्माणाधीन मकान में बच्ची के पिता राजेश मजदूरी करते हैं। घटना की शाम उनकी चार साल की बेटी गुड्डी पास ही खेल रही थी, तभी वहां झुंड में आए कुत्तों ने उस पर हमला किया और नोंचने लगे। वहीं एक युवक ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया।

ये भी पढ़ें: कालीचरण की गिरफ्तारी पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग की पीठ थपथपाते हैं राहुल गांधी

संबंधित खबरें...

Back to top button