भोपाल : सुभाष नगर में तेज रफ्तार थार ने ई-रिक्शा ड्राइवर को कुचला, 2 घायल, इनोवा समेत 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, फिर पलटी#RoadAccident @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/OVBFdq6sJt — People's Update (@PeoplesUpdate) July 9, 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शहर के सुभाष नगर इलाके में एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार (SUV) ने बेकाबू होकर एक के बाद एक 5 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक 55 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भीषण हादसा मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सुभाष नगर में प्रभात पेट्रोल पंप के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिंद्रा थार चेतक ब्रिज की ओर से आ रही थी और उसकी स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गाड़ी जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंची, ड्राइवर का उस पर से नियंत्रण हट गया। पहले थार ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, फिर दो बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो और इनोवा दोनों पलट गए।
हादसे में ई-रिक्शा चला रहे खैरउल्लाह (उम्र लगभग 55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वे दिन में एक निजी स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे और रात में अपने परिवार का पेट पालने के लिए ई-रिक्शा चलाते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।