Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में गुरुवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार रात वह अपने दोनों भाईयों के साथ खाना खाकर सोया था, लेकिन सुबह परिजनों ने जब उसे जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। उसे आनन-फानन में जेके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
मृतक की पहचान जय नमन वंशकार (16) पुत्र मुकेश वंशकार के रूप में हुई है, जो कोलार स्थित धोली खदान क्षेत्र का रहने वाला था। वह नौवीं कक्षा का छात्र था। बुधवार की रात उसने सामान्य रूप से परिवार के साथ खाना खाया और फिर दोनों भाइयों के साथ कमरे में जाकर सो गया। परिजनों का कहना है कि सोने से पहले नमन ने किसी भी तरह की तकलीफ का जिक्र नहीं किया था।
गुरुवार सुबह जब परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की तो वह बेसुध पड़ा रहा। घबराए परिवारजन उसे तुरंत जेके अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
एएसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी जहरीले कीड़े या अन्य जीव के काटने के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका और गहरी हो गई है कि आखिरकार अचानक किशोर की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक किशोर के पिता मुकेश वंशकार इलेक्ट्रीशियन हैं, जबकि मां एक स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करती हैं। परिवार के तीन बेटों में नमन बीच का था। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।