Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब कम्मू के बाग क्षेत्र से मांस से भरा एक लोडिंग ऑटो पकड़ा गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को भी मौके से पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। कार्यकर्ताओं का दावा है कि ऑटो में गोमांस ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अमन लाला नाम का एक व्यक्ति पिछले कई दिनों से गोकशी कर रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें लगातार इस व्यक्ति के खिलाफ सूचनाएं मिल रही थीं। शुक्रवार सुबह स्थानीय रहवासियों की सूचना पर कम्मू के बाग इलाके में नजर रखी गई, जिसके बाद संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया। वाहन से भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मांस से भरे वाहन और संदिग्ध युवक को कब्जे में ले लिया। एसीपी बिट्टू शर्मा ने जानकारी दी कि वाहन में मांस होने की पुष्टि हुई है, और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मामला अमन लाला नाम के व्यक्ति से जुड़ा हो सकता है, लेकिन उसकी भूमिका की पुष्टि नहीं हुई है।
वाहन पकड़े जाने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इलाके में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद रहे और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस ने बरामद मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। मांस की प्रकृति की पुष्टि होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह वास्तव में गोमांस है या नहीं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में गरबे की तैयारियां तेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 से ज्यादा स्थानों पर शुरू होंगी वर्कशॉप्स