Naresh Bhagoria
22 Nov 2025
प्रीति जैन
भोपाल। शहर में शारदीय नवरात्रि पर नौ दिन धूमधाम से मां दुर्गा की आराधना करने के लिए गरबा वर्कशॉप्स शुरू हो रही हैं। वर्कशॉप्स 19 अगस्त के बाद से शहर के 10 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। वर्कशॉप सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग बैचों में आयोजित की जाएंगी। कहीं सिर्फ महिलाओं के लिए गरबा क्लास लगेंगी, तो कहीं मिक्स बैच का आयोजन किया जा रहा है। शहर में कुछ आयोजक महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वूमन्स ओनली गरबा का आयोजन कर रहे हैं। अहमदाबाद के गरबा नृत्य कलाकार इन क्सासेस में प्रशिक्षण देंगे। गरबा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इसमें नवलय गरबा साल 2004 से गरबा प्रेमियों का पसंदीदा स्थान रहा है। पारंपरिक गरबे पर आधारित नवलय गरबा की ट्रेनिंग शहर में तीन स्थानों पर दी जाएगी, जिसमें अवंतिका क्लब, अरेरा कॉलोनी, शक्ति भवन, भेल और नर्मदापुरम शामिल हैं।
शांभवी गरबा ट्रूबा कॉलेज, गांधी नगर, ईदगाह, मानस उद्यान सहित अन्य जगहों पर भी ट्रेनिंग दे रहा है। यहां उमंग स्कूल के स्पेशल किड्स भी परफॉर्म करेंगे।
ट्रेनिंगः 20 अगस्त से 24 सितंबर तक।
फीस: 1200 रुपए।
मुख्य समारोहः 26 से 28 सितंबर तक।
आयोजन स्थल : मानस उद्यान, लालघाटी।
ट्रेनिंग: 31 अगस्त से 25 सितंबर तक।
फीस : 1500 रुपए।
मुख्य समारोहः 26 से 29 सितंबर तक।
आयोजन स्थलः सुभाष खेल मैदान, भेल।
ट्रेनिंग : 26 अगस्त से 28 सितंबर तक।
फीस : 1500 रुपए।
मुख्य समारोहः 26 से 28 सितंबर तक।
आयोजन स्थलः श्री राधाकृष्ण मैरिज गार्डन, कोलार।
स्टूडियो जैमिन पिछले कई साल से यंगस्टर्स व लेडीज के लिए गरवा आयोजित कर रहा है।
ट्रेनिंगः 19 अनसन से 20 सितंबर तक। फीस: 2199 रुपए।
आयोजन स्थल : रमेशचंद्र भवन, मैनिट के पास।
ट्रेनिंगः 20 अगस्त से 20 सितंबर तक।
फीस: 1500 रुपए।
आयोजन स्थलः रिवेरा गार्डन।
ट्रेनिंग: सिर्फ लेडीज को 25 अगस्त से।
फीस: 1400 से 1550 रुपए तक।
मुख्य समारोहः 24 से 25 सितंबर।
आयोजन स्थल: राधे कृष्ण मैरिज गार्डन, सलैया।
ट्रेनिंग: 22 अगस्त से 22 सितंबर तक।
फीस: 1699 रुपए।
मुख्य समारोह: 24 से 25 सितंबर।
आयोजन स्थल: केएस फिटनेस, अयोध्या बायपास।