Mithilesh Yadav
22 Sep 2025
भोपाल। नवरात्रि से पहले राजधानी भोपाल में गरबा उत्सवों को लेकर हिंदू संगठनों का सख्त रुख सामने आया है। अवधपुरी स्थित श्रीकृष्ण सेवा समिति ने गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगाने के लिए चेतावनी भरे पोस्टर लगाए हैं। समिति ने ‘गरबा जिहाद’ से बचने के लिए कई सख्त नियम तय किए हैं, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गरबा पंडालों के बाहर लगे पोस्टरों में जूते-चप्पल और लट्ठ की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि “जिहादियों की उचित व्यवस्था की जाएगी”। पोस्टर में गैर-हिंदुओं को गरबा में आने पर ‘घर वापसी’ कराने की चेतावनी दी गई है। समिति ने प्रवेश के लिए शर्त रखी है कि आने वालों के माथे पर तिलक हो, हाथों में कलावा बंधा हो, आधार कार्ड दिखाना होगा और गंगाजल व गोमूत्र से आचमन करना होगा। समिति के कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ लेकर पंडालों पर तैनात रहेंगे।
समिति के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने कहा कि पंडाल में आने वालों को गंगाजल पिलाया जाएगा और गोमूत्र का छिड़काव किया जाएगा। उनका कहना है कि लट्ठ केवल आत्मरक्षा के लिए रखे जाएंगे।
इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी गैर-हिंदुओं को गरबा से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जैसे सनातन धर्म के लोग हज यात्रा में नहीं जाते, वैसे ही गैर-हिंदुओं को भी गरबा में नहीं आना चाहिए और मुख्य दरवाजे पर गोमूत्र रखने की बात कही।