Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर काली माता के गेटअप में डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इस वीडियो को माता का अपमान बताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है।
यह वीडियो 21 सितंबर का बताया जा रहा है और इंस्टाग्राम पर मालती बमरोलिया नामक आईडी से अपलोड किया गया है। वीडियो में एक लड़की काली माता का वेश पहनकर डांस करती नजर आ रही है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस तरह का प्रदर्शन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
वायरल वीडियो के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अटल संस्था के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु चौहान अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए वीडियो में नजर आने वाली महिला और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। प्रियांशु चौहान ने कहा कि यह कृत्य न केवल अश्लील है बल्कि धार्मिक आस्था का अपमान भी करता है, इसलिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो और सोशल मीडिया अकाउंट की टेक्निकल जांच की जाएगी। जांच में जिन तथ्यों का खुलासा होगा, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद से हिंदूवादी संगठनों में रोष है।