Garima Vishwakarma
18 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। ब्लॉकबस्टर कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा' के बाद ऋषभ शेट्टी अब 'कांतारा चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। बता दें कि, कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर उसी पल से शुरू होता है। ट्रेलर वहीं से शुरू होता है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। ट्रेलर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म में ऋषभ शेट्टी के पूर्वज की कहानी दिखाई जाएगी। वहीं, ट्रेलर में VFX और रोंगटे खड़े कर देने वाला म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर देखकर कांतारा वाली ही फीलिंग आती है। ट्रेलर में एक शानदार डायलॉग भी है- पृथ्वी पर पाप बढ़ेगा तो ईश्वर दूत भेजेंगे। ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी एक्शन करते हुए काफी दमदार लग रहे हैं और फिल्म में एक बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है।

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे इतिहास रचने वाली और इंडियन सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर पहचान दिलाने वाली फिल्म बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो इसे बाहुबली से भी बेहतर बताया है। वहीं, फिल्म के (हिंदी) ट्रेलर को ऋतिक रोशन ने भी सोशल मीडिया शेयर किया है। जिससे फैंस को ऐसे लग रहा हैं कि शायद ऋतिक भी फिल्म का हिस्सा हैं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/reel/DO5VILjkmt5/?igsh=MTR3bnJyZjh6Y2ZnNw=="]
कांतारा चैप्टर 1 का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने किया है। जिसका बजट 125 करोड़ रुपए है। जो पिछली फिल्म के 16 करोड़ के बजट से काफी अधिक है। पिछली फिल्म ने 400 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म 2 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म भी उसी सफलता को दोहरा पाएगी।