Uncategorizedताजा खबरराष्ट्रीय

वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल हिंसा में शामिल थे बांग्लादेशी! गृह मंत्रालय को मिली रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भेजी गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, हिंसा में कुछ बांग्लादेशी उपद्रवियों की भूमिका के संकेत मिले हैं। यह हिंसा पिछले हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को जंगीपुर, सुती, धुलियान और शमशेरगंज जैसे इलाकों में भड़की थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।

अब तक 210 लोग गिरफ्तार

स्थिति पर काबू पाने के लिए इन इलाकों में BSF, CRPF, RAF और अन्य पुलिस बलों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बीते 48 घंटों में हिंसा की कोई नई घटना नहीं हुई है और इलाके में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। अब तक कुल 210 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। BSF के वरिष्ठ अधिकारी रवि गांधी ने भी इन इलाकों का दौरा किया और पुलिस के साथ गश्त बढ़ाने और रणनीति तय करने पर चर्चा की।

वहीं बंगाल पुलिस के अनुसार, अब बाजार खुलने लगे हैं और हिंसा के डर से घर छोड़ चुके लोग वापस लौट रहे हैं। प्रशासन अब उन लोगों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें हिंसा में नुकसान हुआ है ताकि उन्हें मुआवजा दिया जा सके।

टीएमसी ने कहा- अफवाहों से रहें दूर

जंगीपुर के TMC सांसद खलीलुर रहमान ने कहा कि सरकार स्थिति सामान्य करने में जुटी है और सभी पीड़ितों की मदद की जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से आह्वान किया है कि किसी के बहकावे में न आएं।

भांगर में भी वक्फ कानून को लेकर बवाल

मुर्शिदाबाद के अलावा दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में भी सोमवार को वक्फ कानून को लेकर तनाव देखने को मिला। इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। यह बवाल उस वक्त हुआ जब पुलिस ने ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी की रैली को रोकने की कोशिश की। हालांकि, अब बसंती हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य हो गया है और हालात पर नियंत्रण पाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग पर लगाई रोक, यूनिवर्सिटी ने कहा- हम नहीं झुकेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button