
अयोध्या। अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठा दिन है। में आज रामलला के सिंहासन को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा, शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे। वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री मिलेगी। अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं।
अयोध्या पहुंचने लगे हैं मेहमान
अयोध्या में संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है। वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान का आखिरी दिन है। आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर ले जाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे। देखें वीडियो…
निर्मला सीतारमण का तमिलनाडु सरकार पर आरोप
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु में श्री राम के 200 से अधिक मंदिर हैं। तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी पूजा/भजन/प्रसादम/अन्नदानम की अनुमति नहीं है। पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे। इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं।’
अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा ताला
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसे लेकर तैयारियों जोरों पर है। ऐसे में अलीगढ़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला-चाबी अयोध्या पहुंच चुका है। जिसका वजन करीब 400 किलो है और इसकी चाबी 30 किलो की है। ताले की लंबाई 10 फीट है। यह 4 फीट चौड़ा और 9 इंच मोटा है। वहीं, चाबी 4 फीट लंबी है। इस ताले को बनाने में 65 किलोग्राम पीतल लगा है। ताला और चाबी को बनाने में करीब 6 महीने का वक्त लगा। ताले पर लाल रंग से सुंदर अक्षरों में “जय श्री राम” लिखा हुआ है। देखें VIDEO…
यूपी की जेलों में होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदी भी कर रहे हैं। 22 जनवरी को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उनकी बैरक में किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए कैदी जेल में कई तरह का सामान बना रहे हैं, जिन्हें अयोध्या भेजा जा रहा है। जेलों में कैदियों के लिए ‘रामकथा’ और ‘भजन’ सुनने की भी व्यवस्था की जा रही है। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जेल के कैदी भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अपनी तरफ से चढ़ावा भेज रहे हैं। यूपी की जेलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, चित्रकूट जेल के अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने जेल से रिहा होने के बाद अपराध छोड़ने की शपथ भी ली।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा ताला, 400 किलो है वजन; 6 महीने में बनकर हुआ तैयार
ये भी पढ़ें- Amazon पर बिक रहा था राम मंदिर का नकली प्रसाद, केंद्र ने भेजा नोटिस तो प्लेटफॅार्म से हटाया ऑप्शन
One Comment