ताजा खबरराष्ट्रीय

Amazon पर बिक रहा था राम मंदिर का नकली प्रसाद, केंद्र ने भेजा नोटिस तो प्लेटफॅार्म से हटाया ऑप्शन

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन (Amazon) पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम से नकली प्रसाद बेचा जा रहा था। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने अमेजन को नोटिस जारी किया था। इसकी शिकायत कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) से की थी। हालांकि, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से राम मंदिर प्रसाद के नाम पर की जा रही बिक्री का ऑप्शन हटा दिया है।

CCPA ने कंपनी से मांगा जवाब

CCPA ने अपने नोटिस में अमेजन से सात दिन में जवाब मांगा है। CCPA ने ये भी कहा है कि अगर कंपनी समय सीमा के अंदर जवाब नहीं दे पाई तो कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इन नामों से बिक रही थी मिठाइयां

CCPA के मुताबिक, अमेजन पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के दावे के साथ कई खान-पान की चीजें बिक रही थीं। इनमें रघुपति घी लड्डू, अयोध्या राम मंदिर प्रसाद, खोया खोबी लड्डू, देसी गाय के दूध का पेड़ा’ शामिल हैं। इससे कंज्यूमर्स में प्रोडक्ट के बारे में गलत जानकारी फैल रही थी।

कंपनी ने सेलर्स के खिलाफ लिया एक्शन

अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर नकली प्रसाद को राम मंदिर का प्रसाद बताकर बेचने वाले सेलर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, कंपनी की और से जारी बयान में कहा गया कि हमने इसकी जांच शुरू कर दी है और हम अपनी पॉलिसी के मुताबिक, सेलर्स के खिलाफ सही एक्शन ले रहे हैं।

राम मंदिर के नाम पर फर्जी खबरें हो रहीं वायरल

राम मंदिर के नाम पर कई जगह लोगों से धोखाधड़ी हो रही है। लोगों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए ठगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए फर्जी पास तक बेच दिए। इससे पहले सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को 500 का नया नोट जारी होने की फर्जी खबर वायरल हो रही थी।

ये भी पढ़ें-राम रंग में रंगा प्रदेश लेकिन फूलों पर महंगाई की मार, प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन गुना हुए दाम, हो रही एडवांस बुकिंग, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button