
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया। नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में ऑटोरिक्शा और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार में आ रहा था ट्रक
पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे नेशनल हाईवे 75 के पास हुआ। थाना प्रभारी आदित्य नायक ने बताया कि 12 लोग ऑटोरिक्शा में सवार होकर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे और उन्हें गुजरात जाने वाली ट्रेन पर सवार होना था। रास्ते में उनके ऑटो और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान दुद्धी महुली गांव के बिमलेश कुमार कनौजिया (42 वर्ष), अरुण भुइयां (30 वर्ष), बिकेश भुइयां (20 वर्ष), राजा कुमार (21 वर्ष) और राजकुमार भुइयां (53 वर्ष) के रूप में हुई है।
घायलों में गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के सीरियाटेंगर गांव के राम प्रसाद राम के पुत्र मिथिलेश भुइयां, महावीर भुइयां के पुत्र उमेश भुइयां, रामप्रसाद भुइयां के पुत्र राकेश भुइयां, रहमुदिन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी, रामचंद्र भुइयां के पुत्र संजय भुइयां और दुद्धी थाना क्षेत्र महुली गांव निवासी रामचंद्र भुइयां के पुत्र मिथलेश भुइयां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की मौत
2 Comments