जबलपुरताजा खबर

रामायण पाठ कर रहे ग्रामीणों को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश

Attempt to crush villagers reciting Ramayana with tractor

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के कटरा बेलखेड़ा गांव में रामायण पाठ कर रहे ग्रामीणों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। ट्रैक्टर देखते ही ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। घटना में कोई घयाल नहीं हुआ है। कटरा बेलखेड़ा गांव के नरेंद्र लोधी और हिम्मत सिंह के परिवार के बीच 2 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार 11 बजे मंदिर के बाहर हिम्मत सिंह कुछ लोगों के साथ रामायण पाठ कर रहा था। इसी दौरान नरेंद्र ट्रैक्टर चलाता हुआ आया और पाठ कर रहे लोगों पर चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रैक्टरखंभे और बाइकों से टकरा कर रुक गया। इसके बाद नरेंद्र हिम्मत और उसके साथियों के पीछे कुल्हाड़ी से हमला करने के लिए दौड़ा। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी नरेंद्र को गिरμतार कर लिया है।

दोनों पक्षों में जमीन को लेकर थी रंजिश

मामले में जांच की गई है, जिसमें दोनों पक्षों में जमीन की बात पर कई दिनों से रंजिश चल रही थी। आरोपी ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें दुकान और बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि अन्य लोग वहां से हट गए थे। – सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण जबलपुर  

संबंधित खबरें...

Back to top button