Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
पल्लवी वाघेला
भोपाल। मां के एक तमाचे से 10 साल का बच्चा इस कदर गुस्सा हुआ कि वह किसी कीमत पर घर लौटने को तैयार नहीं था। बच्चे ने तमाचा खाने के बाद घर छोड़ने की पूरी प्लानिंग की, मौके के इंतजार में 25 दिन निकाल दिए, इसके बाद घर छोड़ा। मां के तमाचे का उसके मन में इतना गुस्सा था कि रेस्क्यू होने पर भी खुद को दूसरे प्रदेश का रहवासी बता दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से दो दिन काउंसलिंग और तरह-तरह की ट्रिक अपनाने के बाद बमुश्किल बच्चे ने माना कि वह भोपाल का ही रहने वाला है। इस बच्चे को परिवार को सौंप दिया गया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर एक जागरूक नागरिक ने बच्चे को भटकते देखकर उसके बारे में जानकारी दी थी। बच्चे को रेस्क्यू किया गया तो उसने खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया और कॉलोनी का नाम बताकर कहा कि गांव का नाम ठीक से नहीं जानता। जो क्षेत्र बच्चे ने बताया था, वहां सूचना भेजकर बच्चे के परिवार की खोज शुरू हो गई। हालांकि, काउंसलिंग के दौरान महसूस हुआ कि बच्चा झूठ बोल रहा है। उसका लहजा राजस्थानी नहीं, बल्कि भोपाली लग रहा था।
ऐसे में बच्चे से काउंसलिंग के माध्यम से सच निकलवाने की कोशिश की गई। बमुश्किल दूसरे दिन रात को बच्चे ने बताया कि वह भोपाल का ही रहने वाला है। पता और फोन नंबर भी दिए। इसके बाद परिवार से संपर्क किया गया। इस दौरान पता चला कि थाने में भी बच्चे की जानकारी दर्ज है। बच्चे ने काउंसलिंग के दौरान खुलासा किया कि उसने प्लानिंग पहले ही कर ली थी कि यदि वह पकड़ा गया या किसी ने उसके बारे में पूछा तो वह खुद को राजस्थान का रहने वाला बता देगा। दरअसल, उसके पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त तीन साल पहले राजस्थान शिफ्ट हो चुका है। उसकी कॉलोनी का नाम बच्चे को याद था। वही, नाम बच्चे ने बता दिया। बच्चा अपने साथ करीब आठ सौ रुपए लेकर निकला था।
परिवार के आने के बाद भी बच्चे ने घर जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि मां ने उसे दोस्तों के बीच चांटा जड़ा था, वह इसे भूल नहीं पा रहा। जब मां से कारण पूछा तो मां ने कहा -उसके श्रावण सोमवार के उपवास थे और काम पर निकलना था। उस दिन बड़ी बहन को कुछ काम था, तो वह घर पर नहीं थी। बच्चे को कहा कि पांच मिनट में सब्जी पक जाएगी तो वह गैस बंद कर दे और पीने का पानी भर ले। आधे घंटे बाद जब बड़ी बहन घर आई तो देखा कि गैस चालू थी, पीने का पानी भी नहीं भरा था और भाई बाहर खेल रहा था। बुलाने पर भी वह नहीं आया। बहन के बताने पर मां घर आई और गुस्से में बच्चे को तमाचा जड़ दिया। मां ने कहा यह करीब 25 दिन पुरानी बात है। उसके बाद तो बच्चा सामान्य व्यवहार कर रहा था। मामले में बच्चे को समझाने के बाद वह घर जाने को राजी हुआ।