पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान से छिड़ा विवाद, अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी और PAK का एक है एजेंडा
Publish Date: 19 Sep 2024, 7:31 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
श्रीनगर। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया बयान ने भारतीय राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। आसिफ ने कहा कि वह भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की तरह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A की बहाली चाहते हैं। इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में हंगामा मच गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे कांग्रेस और पाकिस्तान की मिलीभगत बताते हुए राहुल गांधी पर तीखे हमले किए हैं।
भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहते हैं राहुल गांधी
ख्वाजा आसिफ के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के इरादे एक जैसे हैं। शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हमेशा भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ख्वाजा आसिफ के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के रहते जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A और आतंकवाद की वापसी असंभव है।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे थे। भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान और देश विरोधी शक्तियों के साथ खड़ी रही है।
पाक को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए- उमर अब्दुल्ला
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के चुनावों में हस्तक्षेप करने की बजाय अपना लोकतंत्र बचाने पर ध्यान देना चाहिए।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More