
भारत में शहरी ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने एक नया कदम उठाया है। कंपनी ने दो महीने पहले बेंगलुरु में एयर टैक्सी सेवा शुरू की थी और अब वह जल्द ही दिल्ली और मुंबई में भी इस सेवा की शुरुआत करने जा रही है।
स्वदेशी तकनीक से बनी ‘शून्य’ टैक्सी
सरला एविएशन की यह छह-सीटर इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी, जिसका नाम ‘शून्य’ रखा गया है, पूरी तरह भारत में विकसित की गई है। इसका उद्देश्य है यात्रा को तेज, सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और किफायती बनाना।
इतनी रहेगी उड़ान की रफ्तार
अधिकतम रफ्तार: 250 किमी/घंटा
एक बार चार्ज में दूरी: 160 किमी
आदर्श यात्रा दूरी: 20 से 40 किमी, यानी शहरी यात्राओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त
ट्रैफिक से छुटकारा दिलाएगी ‘शून्य’
दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में जहां भारी ट्रैफिक और समय की बर्बादी आम बात है, वहां यह एयर टैक्सी सेवा लोगों को मिनटों में मंज़िल तक पहुंचाने में मदद करेगी।
2028 तक सभी बड़े शहरों में लाने की योजना
सरला एविएशन का लक्ष्य है कि 2028 तक देश के सभी प्रमुख शहरों में ‘शून्य’ को व्यवसायिक रूप से शुरू किया जाए। ‘शून्य’ पूरी तरह इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यानी इसमें कार्बन उत्सर्जन बिल्कुल नहीं होगा। यह पर्यावरण के लिए भी साफ और सुरक्षित विकल्प है।
कुछ चुनौतियों का सामना बाकी
इस सेवा को पूरी तरह लागू करने के लिए कंपनी को अभी सरकारी मंजूरी और जरूरी बुनियादी ढांचे को विकसित करने जैसी कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा। अगर ये चुनौतियाँ पार कर ली जाती हैं, तो सरला एविएशन की यह पहल भारत में शहरी हवाई परिवहन की दिशा ही बदल सकती है।