नई दिल्ली। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों में रही। डायलॉग्स की जमकर आलोचना होने के साथ ही इसको लेकर फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर को भी लगातार ट्रोल किया गया। वहीं अब इसको लेकर मनोज ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि, फिल्म के जरिए जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वे बिना शर्त हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।
अपने डायलॉग्स को डिफेंड करते हैं मनोज
बता दें कि, ऐसा पहली बार है कि मनोज ने सामने आकर अपनी गलती स्वीकार की है। इससे पहले अक्सर उन्हें अपने लिखे डायलॉग्स को डिफेंड करते देखा गया है। मनोज ने कहा था कि, उन्होंने डायलॉग्स में बदलाव भी कर दिए थे। वहीं मनोज के पोस्ट के जवाब में गुस्साए यूजर्स का कहना है कि, मनोज ने अब इसलिए माफी मांगी है क्योंकि फिल्म थिएटर्स से उतर चुकी है। ये काम उन्हें पहले ही करना चाहिए था।
एक यूजर ने लिखा- ये काम आपको फिल्म के रिलीज के एक दिन बाद करना चाहिए था, लेकिन आप फिल्म को डिफेंड करने में लगे थे।
मनोज ने कहा- हमें सनातन धर्म की सेवा करनी है
मनोज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं स्वीकार करता हूं कि आदिपुरुष से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। आप सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्रीराम के भक्तों से हाथ जोड़कर बिना क्षर्त माफी मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें। हमें एक और अटूट होकर पवित्र सनातन धर्म और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।"
https://twitter.com/psamachar1/status/1677530403316400128
‘आदिपुरुष’ पर हो रहा विवाद
बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रिलीज के बाद से ही काफी हंगामा हुआ। फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। हालांकि ट्रोलिंग के बाद मेकर्स ने विवादित डायलॉग बदलने की बात कही। ‘आदिपुरुष’ में कृति सेनन (जानकी) के रूप में नजर आईं। फिल्म में राघव (राम) के रूप में प्रभास, लंकेश (रावण) के रूप में सैफ अली खान, शेष (लक्ष्मण) के रूप में सनी सिंह और बजरंग (हनुमान) के रूप में देवदत्त नाग भी हैं।
‘आदिपुरुष’ वर्ल्ड वाइड 6000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज
‘आदिपुरुष’ को 16 जून को वर्ल्ड वाइड में 6000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया गया और इनमें से लगभग 4000 स्क्रीन भारत में थीं। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 286.37 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें 147.26 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से आए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy : दीपिका चिखलिया ने ‘सीता’ बनकर शेयर किया वीडियो, फैन्स ने कहा- आपकी एक रील पूरी ‘आदिपुरुष’ पर भारी पड़ेगी