इंदौर। अभिनेता सोनू सूद पत्नी संग शुक्रवार सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे हैं। इस दौरान सोनू सूद ने इंदौर की जमकर तारीफ की। मीडियो से बातचीत के दौरान कहा- इंदौर हमेशा आता रहता हूं। यह मेरा घर है। गर्मियों की छुट्टी में इंदौर आता हूं और 56 सराफा जाता हूं। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है। देख कर खुशी होती है। ऐसे ही कमाल का काम करते रहो।
उज्जैन रवाना हुए सोनू सूद
सोनू सूद इंदौर से उज्जैन रवाना हो गए हैं। उज्जैन पहुंचकर वह बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद देर शाम वापस इंदौर पहुंचेंगे।
कोरोना वायरस को लेकर बोले सोनू सूद
सोनू सूद से जब पूछा गया कि एक बार फिर कोरोना आ रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं फिर तैयार हूं। सबकी मदद के लिए अगर किसी को मेरी जरूरत पड़ती है तो जरूर बताएं। मेरा नंबर वही है, कोरोना में जरूरत पड़े तो कॉल करें।
https://twitter.com/psamachar1/status/1606171509550067712?s=20&t=d-7dZMfRRJNWZNMs8TZ-eg
इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें