इंदौरमध्य प्रदेश

नीमच में लोकायुक्त की कार्रवाई : जेल में पदस्थ आरक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें किस गुनाह में सजा काट रहा पति

नीमच जेल में पदस्थ आरक्षक गिरिराज राजपूत को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवेदिका मंगला गुर्जर निवासी नीमच का पति-कमल चौधरी नीमच जेल में बंद है। पटवारी पति खुद ही 2015 में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

2015 में पति पटवारी को भी लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

दरअसल आवेदिका का पति पटवारी था जिसे 2015 में लोकायुक्त ने ट्रैप किया था जिसे 2021 में विशेष न्यायालय नीमच से 4 वर्ष की सजा हुई है। पटवारी कमल किशोर चौधरी वर्तमान में वह नीमच जिला जेल में है। पत्नी मंगला गुर्जर अपने पति से मिलने जब भी जेल जाती है तब गिरिराज राजपूत महिला से उसके पति से मिलने व जेल में सुविधा देने के लिए रिश्वत की मांग करता था।

आरोपी पहले 1700 रुपए ले चुका

अवेदिका मंगला गुर्जर ने अपने शिकायत में कहा था कि आरक्षक उसके पति को अच्छा खाना और अन्य सुविधा देने के लिए 4500 रुपए प्रति महीना और एक बार मिलने के लिए 300 रुपए की मांग कर हरा था। इसमें 2 मार्च को वह 1700 रुपए ले चुका है। मंगला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। फिर आरक्षक गिरिराज राजपूत को ट्रैप करने की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : होली से पहले मप्र में गर्मी की दस्तक, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

जेल परिसर में ही रिश्वत लेते दबोचा

मंगला की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने टीम तैयार की। योजना के अनुसार मंगलवार को जैसे ही मंगला ने 4,500 रुपए की रिश्वत गिरिराज को दी, तब मौके पर छिपी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। यह सब कुछ नीमच जेल परिसर में ही हुआ।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button