भोपालमध्य प्रदेश

टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई : वन मंडल अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मप्र में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज टीकमगढ़ में सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग के उप वन मंडल अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ही विभाग में पदस्थ वनपाल से 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: सिवनी में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन का बंटवारा करने के एवज में मांगी थी घूस

वनपाल से पक्ष में जांच करने के लिए मांगी थी घूस

जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ क्षेत्र के आहार सर्कल रेंज बल्देवगढ़ के वनपाल राम सेवक अहिरवार ने लोकायुक्त सागर को शिकायत की थी। लोकायुक्त की टीम ने सत्यापन के बाद कार्रवाई की योजना बनाई। लोकायुक्त टीम प्रभारी ने बताया कि वनपाल रामसेवक की एक विभागीय जांच चल रही थी, जिसकी उप वन मंडल गोपाल सिंह जांच कर रहे थे। उन्होंने रिश्वत के तौर पर 25 हजार की मांग की थी, जिसकी शिकायत रामसेवक ने लोकायुक्त सागर में की थी।

ये भी पढ़ें: जबलपुर विमान हादसे में पायलट की गलती सामने आई, एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट

आवास और ऑफिस में की दस्तावेजों की जांच

शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ने का प्लान तैयार किया। सोमवार को आवेदक वनपाल को रिश्वत की राशि 10 हजार लेकर भेजा। वनपाल रामसेवक अहिरवार ने जैसे ही उप वन मंडल अधिकारी गोपाल सिंह मुवेल के सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास पर पहुंचकर रिश्वत की राशि दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आवास और ऑफिस में उप वन मंडल के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button