ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर रमाशिव ट्रेवल्स की बस डिवाइडर से टकराई, दुर्घटना में 25 यात्री घायल

भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे उज्जैन से वाराणसी जा रही रमाशिव ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा नर्मदापुरम हाईवे पर सागर हॉस्पिटल के पास हुआ। हादसा बस के डिवाइडर से टकराने की वजह से हुआ। बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई उस वक्त बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

राहगीरों ने कांच तोड़कर लोगों को निकाला बाहर

हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा एक क्रेटा कार कर की वजह से हुआ। क्रेटा ने बस को अचानक कट मारते हुए ओवरटेक किया और अचानक बस के सामने आ गई, बस ड्राइवर ने उसे बचाने प्रयास किया जिस कारण बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई। बस पलटने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

कार के ओवरटेक करने की वजह से हुआ हादसा

एक प्रत्यक्षदर्शी राज जोशी ने बताया कि वो अपनी बाइक से बस के पीछे चल रहे थे। हादसे के तुरंत बाद उन्होंने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं दुर्घटना के बाद क्रेटा कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे। वो तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को नोवल अस्पताल, सागर हॉस्पिटल और एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ लोग बस में सवार यात्रियों का सामान चुराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : दूसरा एकदिवसीय मैच आज, इंग्लैंड ने चुनी बैंटिंग, कटक में 2007 से कोई मैच नहीं हारा भारत, यह स्टार युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू

संबंधित खबरें...

Back to top button