जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Narsinghpur News : गाडरवारा NTPC में सिर फटने से कर्मचारी की मौत, प्लांट की लापरवाही ने ली परिवार के इकलौते बेटे की जान

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा में बने एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) के कोयला विभाग में शुक्रवार की रात एक हादसे में 30 वर्षीय कर्मचारी नरेश पाली पिता हरिराम पाली की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरेश पाली बम्होरी (मनकवारा) गांव का निवासी था, और एनटीपीसी के कोयला डिपार्ट में ऑपरेट के पद पर कार्यरत था। काम करते समय ऊपर से गिरने के कारण सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद एनटीपीसी प्रबंधन के स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे गाडरवारा सिविल अस्पताल लेकर आई जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया।

बिना सुरक्षा साधनों के कर रहे थे काम

परिजनों ने बताया कि मृतक नरेश पाली बिना किसी सुरक्षा साधनों के काम कर रहे थे, प्लांट की तरफ से उसे कोई सुरक्षा बेल्ट या कोई अन्य सामग्री नहीं दी गई थी, जिससे इस हादसे को रोका जा सकता था। इस हादसे से एक बार फिर एनटीपीसी की सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों का आरोप है कि घटना के बारे में उन्हें तुरंत सूचना नहीं दी गई, बल्कि कुछ अन्य लोगों से घटना की जानकारी मिली, जो कि प्रबंधन की असंवेदनशीलता का बड़ा उदाहरण है।

परिजनों ने एनटीपीसी पर लगाए गंभीर आरोप

यह घटना एनटीपीसी के स्थापना दिवस मनाए जाने के मात्र दो दिन बाद घटित हुई है, जिससे प्रबंधन की अनियमितताओं और कार्यस्थल की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब एनटीपीसी में इस प्रकार की लापरवाही सामने आई है। इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें अनेकों कर्मचारी अपनी जानें गवां चुके हैं। मृतक के परिजनों ने एनटीपीसी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नरेश पाल ही परिवार में अकेला कमाने वाला था और उसके निधन से उसके छोटे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। परिवार को पर्याप्त मुआवजा मिले।

अस्पताल में परिजनों ने किया विरोध

कर्मचारी के साथ हुई घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजन और अन्य कर्मचारी गाडरवारा सिविल अस्पताल में एकत्रित हो गए माहौल बिगड़ता देख स्थानीय प्रशासन की सांसे फूल गईं। प्रशासन को परिजनों ओर स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। परिजन मुआवजे ओर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ जब जाकर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।

डीएसपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा का कहना है कि, एनटीपीसी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी की काम करते समय ऊपरी हिस्से से गिरने के कारण मौके ही सिर फटने से मौत हो गई है। मामले में एनटीपीसी के अधिकारियों की ओर से मुआवजे की बात की गई है। मर्ग कायम किया गया है जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button