Aakash Waghmare
16 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ने सितंबर 2025 के लिए क्रिकेटर ऑफ द मंथ की घोषणा की है। भारतीय टीम के ओपनिंग बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आईसीसी ने सितंबर का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है। पिछले महीने सितंबर में हुए टी-20 एशिया कप में ओपनिंग करते हुए उन्होंने भारत को 7 में से 6 मुकाबलों में तेजतर्रार शुरुआत दिलाई थीं। वहीं महिलाओं में स्मृति मंधाना को शानदार बल्लेबाजी के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड मिला है।
एशिया कप 2025 की विजेता टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले। 6 मुकाबलों में अभिषेक शर्मा ने 30 से ज्यादा रन बनाए। इसमें 3 बार उन्होंने हॉफ सैंचुरी भी लगाईं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 स्टेज के मैच में अभिषेक ने अपने बल्ले से 74 और बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा बाउंड्री भी हिट की। पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। जिसकी बदौलत भारत ने विपक्षी टीम के दिए गए लक्ष्य को आसानी से चेस किए।
टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अभिषेक के नाम 196.07 के स्ट्राइक रेट से 849 रन हैं। वे 24 मैच में 5 अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। वे आईपीएल में 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करते हैं।
अभिषेक शर्मा ने मंथली अवॉर्ड की रेस में टीम इंडिया के ही चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ओपनिंग बैटर ब्रायन बेनेट को पीछे छोड़ा। कुलदीप यादव ने अपनी मिस्ट्री बॉलिंग से एशिया कप में 17 विकटे अपने नाम किए थे। वहीं बेनेट ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक लगाया था।
अभिषेक शर्मा ने ये अवॉर्ड जीतने पर कहा, ‘आईसीसी अवॉर्ड जीतना बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह अवॉर्ड मुझे कुछ अहम मैचों के लिए मिला है, जिनमें मैं जीत में मदद कर सका। मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत हासिल कर सकती है। मैं टीम मैनेजमेंट को उनके मार्गदर्शन के लिए और अपने सभी साथियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।
विमेंस क्रिकेट में भारत की ही स्मृति मंधाना को सितंबर माह के लिए आईसीसी ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड दिया। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंख्ला में 2 सेंचुरी और 1 फिफ्टी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने 58, 117, 125 रन की उम्दा पारियां खेली थी। वहीं तीसरे वनडे में उनका शतक महज 50 गेंद पर आया था। जो भारतीय विमेंस क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। अवॉर्ड की इस रेस में मंधना का सीधा मुकाबला पाकिस्तान की सिद्रा अमीन और साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्ज से था। सितंबर में मंधाना ने 4 वनडे खेले और 77 की औसत से 308 रन बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गई थीं।