ताजा खबरराष्ट्रीय

IAF Plane Crash : पंचकूला में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, पायलट सुरक्षित, अंबाला से भरी थी उड़ान

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अंबाला एयरबेस से एक प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ था। हादसा मोरनी के बालदवाला गांव के पास हुआ। राहत की बात यह रही कि पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, लड़ाकू विमान ने अंबाला एयरबेस से रूटीन ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़ान भरी थी। कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण विमान नियंत्रण खो बैठा और क्रैश हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते इजेक्ट कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि विमान में तकनीकी खामी थी या फिर कोई अन्य कारण दुर्घटना का कारण बना।

ग्रामीणों में दहशत, बड़ा हादसा टला

विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि जहां विमान गिरा, वहां आबादी बहुत कम थी, जिससे किसी तरह की जान-माल की बड़ी हानि नहीं हुई।

जगुआर, भारतीय वायुसेना की रीढ़

  • जगुआर लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना का एक बहुउद्देश्यीय विमान है, जिसका उपयोग जमीनी हमलों और गहरी पैठ वाले अभियानों के लिए किया जाता है।
  • भारतीय वायुसेना ने 1979 में जगुआर को अपने बेड़े में शामिल किया था।
  • हालांकि, धीरे-धीरे इन विमानों को रिटायर करने की प्रक्रिया चल रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button