
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शनिवार देर रात भीषण एक्सीडेंट हो गया। एक तेज-रफ्तार बोलेरो ने सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बारात गई थी। देर रात करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच बारातियों से भरी बोलेरो शादी से वापस लौट रही थी। उसी दौरान जोगिया कोतवाली क्षेत्र के काले नमक ढाबे के पास पहले से सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
कहां के रहने वाले थे मृतक
बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले थाना शोहरतगढ़ के महला गांव के निवासी बताए जा रहे है।