
भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके गुर्गों ने एक के बाद एक दो स्थानों पर फायरिंग और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया। यह हमला हिस्ट्री शीटर साद खान को निशाना बनाकर किया गया, जिसके दो अलग-अलग ठिकानों पर गोलियां चलाई गईं। पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार, साद खान और जुबेर मौलाना के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। सोमवार की रात सोशल मीडिया पर बहस और धमकी भरे ऑडियो मैसेज का सिलसिला शुरू हुआ, जो मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग और तोड़फोड़ में बदल गया। जुबेर मौलाना पिछले 6 महीने से पुलिस रिकॉर्ड में फरार है और उसने खुद इन घटनाओं को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि वह तीन मोपेड पर सवार अपने साथियों के साथ पहुंचा और चेहरे ढंके हुए थे।
छावनी में फायरिंग और वाहनों में तोड़फोड़
सुबह करीब 5 बजे बदमाश साद के छावनी स्थित पुश्तैनी घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की और वहां खड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। गालियां देते हुए बदमाश वहां से भाग निकले। इलाके में दहशत का माहौल बन गया। रहवासियों का कहना है कि गोलियों की आवाज से नींद खुल गई। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि सुबह के वक्त ऐसी वारदात हो सकती है।
टीला जमालपुरा में घर के बाहर भी फायरिंग
इसके बाद जुबेर मौलाना और उसके साथी टीला जमालपुरा के इंद्रा नगर पहुंचे, जहां साद का साला फैसल रहता है। वहां भी उन्होंने सुबह 6 बजे के करीब फायरिंग की और इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल, मंगलवारा और टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं।
मंगलवारा और टीला जमालपुरा पुलिस ने दर्ज किया केस
एसीपी राकेश बघेल ने बताया कि साद खान हाल ही में जेल से छूटकर आया है और उसका जुबेर मौलाना से पुराना विवाद है। घटना के पीछे इसी रंजिश को वजह माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुबेर के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार है। मंगलवारा और टीला जमालपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है।