Garima Vishwakarma
5 Jan 2026
राजन शाही के मशहूर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही 7 साल का लीप दिखाया जाने वाला है। यह शो पिछले 16 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। समय-समय पर मेकर्स ने इसमें बड़े और छोटे लीप दिखाए हैं। अब जब शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, तो मेकर्स ने एक बार फिर लीप लाने का फैसला किया है।
लीप के बाद शो की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अभी तक कहानी अरमान और अभिरा के इर्द-गिर्द घूम रही है, लेकिन लीप के बाद फोकस पूरी तरह से मायरा पर होगा। हालांकि, अरमान और अभिरा शो में बने रहेंगे, लेकिन उनका रिश्ता पहले से ज्यादा कमजोर होता नजर आएगा।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DTFDIh4CJtQ/?utm_source=ig_web_copy_link"]
लीप के बाद शो में नई पीढ़ी को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। कहानी अब मायरा की जिंदगी, उसके फैसलों और संघर्षों पर आधारित होगी। अरमान और अभिरा को एक बार फिर अपने रिश्ते की कठिन परीक्षा से गुजरते हुए दिखाया जाएगा, जबकि मायरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती नजर आएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायरा के किरदार के लिए सारा किल्लेदार को फाइनल कर लिया गया है। लीप के बाद सारा शो में बड़ी मायरा के रूप में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने लीप के बाद की कास्टिंग शुरू कर दी है और मायरा की तलाश अब पूरी हो चुकी है।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DIEMu97zdIB/?utm_source=ig_web_copy_link"]
सिर्फ सारा किल्लेदार ही नहीं, बल्कि लीप के बाद शो में कई नए कलाकारों की एंट्री भी हो सकती है। इससे कहानी में नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलेगा।