Elon Musk ने अपने X (पहले ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर एक नया मैसेजिंग फीचर XChat लॉन्च किया है। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है और कुछ यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। XChat में यूजर्स को एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, ऑटो डिलीट मैसेज, और फाइल शेयरिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Bitcoin जैसा इनक्रिप्शन सिस्टम है - मस्क
Elon Musk ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए इस फीचर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि XChat को एकदम नई टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। इस ऐप में Bitcoin जैसी सिक्योरिटी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स के डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित बनाएगा।
ऑडियो-वीडियो कॉल्स की सुविधा, बिना मोबाइल नंबर के
XChat में न सिर्फ मैसेजिंग, बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी होगी। खास बात यह है कि इसके लिए आपको मोबाइल नंबर लिंक करने की ज़रूरत नहीं होगी, जो इसे WhatsApp से अलग बनाता है। यूजर्स सिर्फ X अकाउंट के जरिए इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp को मिलेगी कड़ी टक्कर
XChat के सभी प्रमुख फीचर्स काफी हद तक WhatsApp जैसे हैं। लेकिन जहां WhatsApp में मोबाइल नंबर जरूरी होता है, वहीं XChat को बिना मोबाइल नंबर के चलाया जा सकता है। इससे प्राइवेसी को और ज़्यादा मजबूती मिलती है। आने वाले समय में यह फीचर WhatsApp, Signal और Telegram को सीधी टक्कर दे सकता है।
क्या होता है End-to-End Encryption?
एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन एक ऐसी तकनीक है जो मैसेज को भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के बीच पूरी तरह सुरक्षित रखती है। इसका मतलब है कि बीच में कोई तीसरा व्यक्ति या सर्वर उस मैसेज को पढ़ या डिकोड नहीं कर सकता। जैसे ही आप किसी को मैसेज भेजते हैं, वह आपके डिवाइस पर इनक्रिप्ट हो जाता है और सिर्फ रिसीवर के पास पहुंचने पर ही डिक्रिप्ट होता है।
आम यूजर्स के लिए कब तक आएगा?
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल XChat का टेस्टिंग फेज चल रहा है और कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह फीचर आम यूजर्स के लिए कब लॉन्च होगा। हालांकि, यह साफ है कि Elon Musk इस फीचर को बड़े स्तर पर लाने की तैयारी में हैं।