Naresh Bhagoria
19 Nov 2025
रतलाम। जिले के बासिंद्रा गांव में बुधवार को प्रशासनिक टीम पर हमला हो गया। SIR (Systematic Investigation of Records) सर्वे के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार और BLO पर अचानक तीन युवकों ने हमला कर दिया। पथराव में दोनों अधिकारी घायल हो गए और जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।
बता दें कि, प्रशासनिक टीम निर्वाचन कार्य से जुड़ी जानकारी लेने रावटी थाना क्षेत्र के आधारशिला गांव के पास नहर पुलिया पर पहुंची थी। नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत के साथ पटवारी बाबूलाल मुनिया, BLO विक्रम सिंह राठौड़ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे नशे में थे और आते ही गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “सड़क पर क्यों खड़े हो” और अचानक पथराव शुरू कर दिया।
हमले के दौरान नायब तहसीलदार और BLO को पत्थर लगे, जिससे वे घायल हो गए। टीम के बाकी सदस्य भी डरकर इधर-उधर भागे। बाद में सभी ने सुरक्षित स्थान पर जाकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घायलों को तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
सैलाना SDM तरुण जैन ने बताया कि नायब तहसीलदार निर्वाचन कार्य के निरीक्षण पर थे। तभी तीन बदमाशों ने बिना किसी कारण के हमला कर दिया। घटना गंभीर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित अधिकारियों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।
SIR यानी Systematic Investigation of Records यह निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाता सूची से जुड़े दस्तावेजों और व्यवस्थाओं की जांच का काम है।