बॉलीवुडमनोरंजन

World Laughter Day: अंदाज अपना-अपना से मुन्ना भाई एमबीबीएस तक… आज ही देखें कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में

हर साल मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लाफ्टर थेरेपी के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और लोगों में बढ़ रहे स्ट्रेस को दूर करना है। खुद को और दूसरों को खुश रखने के कई तरीके होते हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

फिल्म: अंदाज अपना-अपना (1994)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम

इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शक्ति कपूर की कॉमेडी जबरदस्त है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस को आप जितनी बार देखेंगे, उतनी बार ठहाके लगाएंगे। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

फिल्म: हेरा फेरी (2000)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कॉमेडी लोगों को इतनी पसंद आई की इसका 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ भी आया था। इस फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और तब्बू मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

फिल्म: भागम भाग (2006)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा, परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव, अरबाज खान, जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, रजाक खान समेत कई सितारे थे। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।

फिल्म: गोलमाल- फन अनलिमिटेड (2006)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित चार दोस्तों की मजेदार कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

फिल्म: ढोल (2017)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कई सीन्स तो बहुत ही मजेदार हैं। इस फिल्म को आप जितनी बार भी देखेंगे खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। इस फिल्म में राजपल यादव, शरमन जोशा, तनुश्री दत्ता और कुणाल खेमू नजर आए थे। यह अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

फिल्म: टोटल धमाल (2019)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: हॉटस्टार

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, और जावेद जाफरी जैसे कलाकार मौजूद थे। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

फिल्म: मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी को लोगों ने काफी पसंद किया था। यहां तक कि दोनों आज भी लोग इसी नाम से पहचान जाते हैं। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: Jacqueline Fernandez की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button