Naresh Bhagoria
1 Dec 2025
पुष्पेन्द्र सिंह, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन सरकार के दो साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पूरे होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में सरकार नवंबर में एक साथ ढाई लाख करोड़ रुपए लागत के कामों का एक साथ भूमिपूजन और लोकार्पण कराना चाह रही थी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह को भोपाल बुलाने की तैयारी थी। लेकिन समय नहीं मिलने पर कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। सीएम ने बीता सप्ताह अधिकारियों के साथ औद्योगिक विकास और निवेश को लेकर बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नवम्बर के अंत तक अधिक से अधिक औद्योगिक निर्माण इकाइयों का सामूहिक भूमिपूजन कराएं। दो से ढाई लाख करोड़ के कामों के एक साथ भूमिपूजन से औद्योगिक परिदृश्य तेजी से बदलेगा।
डॉ. मोहन सरकार में दो साल के भीतर औद्योगिक विकास और निवेश के नाम पर 30.77 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं। इन सभी निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का काम प्रारंभ हो गया है जिससे निवेश प्रस्ताव को जमीन पर अमलीजामा पहनाया जा सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बैठक में कहा था कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निवेश से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समय-सीमा निर्धारित कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए। जिन निवेश प्रस्तावों पर काम प्रारंभ हो चुका है, उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।
डॉ. मोहन सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सबसे बड़ी तैयारी है कि एक ही दिन में करीब ढाई लाख करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कराया जाए। क्योंकि 30.77 लाख करोड़ के आए निवेश प्रस्तावों में यह स्थिति बन गई है कि एक साथ दो लाख करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन या लोकार्पण किया जा सकता है। ये सभी कार्य औद्योगिक विकास और निवेश से संबंधित होंगे। चूंकि मुख्यमंत्री के पुत्र का वैवाहिक कार्यक्रम होने से नवंबर माह में आयोजन स्थगित करना पड़ा। इसलिए इस बड़े कार्यक्रम को दिसंबर में करने का प्लान है। विधानसभा सत्र के बाद आगे की तैयारी की जाएगी। संभावना है कि ढाई लाख करोड़ के कार्यों में मेट्रो का शुभारंभ भी शामिल किया जा सकता है। उधर प्रदेश के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम किए जा रहें है।