
स्पोर्ट डेस्क। दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन ओपन 2024 का मेंस सिंगल्स फाइनल स्पेन के 21 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने जीत लिया है। रविवार को उन्होंने फाइनल मुकाबले में सर्बिया के 37 साल के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में मात दी। लंदन के सेंटर कोर्ट में 2 घंटे 27 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को चुनौती को 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से ध्वस्त किया। यह कार्लोस अल्कराज का दूसरा विंबलडन खिताब है।
2023 का इतिहास दोहराया
इन्हीं दोनों खिलाडियों के बीच 2023 में भी विंबलडन फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसकी बाजी भी अल्कराज के नाम ही रही थी। इस हार के साथ ही 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच इतिहास बनाने से चूक गए। अगर वे यह खिताब जीत जाते तो वे 37 साल की उम्र में विंबलडन सिंगल्स मेन टाइटल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाते।
सबसे रोमांचक रहा अंतिम सेट
2023 में अल्कराज ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जोकोविच को मात दी थी। इस बार मुकाबला कार्लोस के लिए पिछली बार की अपेक्षा आसान रहा। उन्होंने पहले 2 सेट आसानी से अपने नाम कर लिए, लेकिन तीसरा सेट टाईब्रेकर तक पहुंचा। इस जीत के साथ ही कार्लोस लगातार दो विंबलडन जीतने वाले पहले स्पेनिश प्लेयर बन गए। पहले दो सेट आसानी से जीतने के बाद ये लग रहा था कि कार्लोस के लिए तीसरा सेट भी आसान रहेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तीसरे सेट में जोकोविच ने जोरदार वापसी करते हुए सेट को टाईब्रेकर तक खींच लिया। एक समय तीसरे सेट में अल्कराज 5-4 से आगे थे और जीत से केवल 1 पॉइंट दूर थे, लेकिन सर्बिया के जोकोविच ने सर्विस ब्रेक कर मुकाबले को 5-5 पर ला दिया। इसके बाद स्कोर 6-6 हुआ और फिर टाई-ब्रेक से मैच का नतीजा निकला। टाईब्रेकर में अल्कराज ने 7-4 से जीत हासिल कर गेम, सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
One Comment