Garima Vishwakarma
11 Dec 2025
Garima Vishwakarma
11 Dec 2025
हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। उनका जन्म 12 फरवरी 1997 को रावलपिंडी में हुआ था। उन्होंने 2016 में फिल्म ‘जनान’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘तितली’, ‘इश्किया’, ‘मुझे प्यार हुआ था’ और ‘मेरे हमसफर’ जैसे कई हिट ड्रामाज किए।
हानिया का नाम न केवल एक्टिंग में, बल्कि फैशन वर्ल्ड में भी चर्चित रहा है। उन्होंने 2019 में ‘पाकिस्तान फैशन वीक’ में डिजाइनर जैनब चोटानी के लिए रैंप वॉक किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।
भारत में हानिया आमिर तब चर्चा में आईं, जब रैपर बादशाह ने उनके साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। इसके बाद खबरें उड़ीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
हाल ही में रिलीज हुए ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन है। ऐसे में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की फिल्म में उपस्थिति ने लोगों को नाराज़ कर दिया।
दिलजीत दोसांझ, जो इस फिल्म के लीड एक्टर हैं, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। यूज़र्स ने उन्हें गद्दार, खालिस्तानी, देश का दुश्मन, जैसे शब्दों से निशाना बनाया है।
बढ़ते विवाद के बीच फिल्म के मेकर्स ने साफ किया है कि ‘सरदार जी 3’ केवल विदेशों में रिलीज होगी। भारत में न तो फिल्म रिलीज होगी और न ही ट्रेलर यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
हानिया आमिर का भारतीय फिल्म में दिखना केवल मनोरंजन का विषय नहीं रह गया, बल्कि यह राजनीति और भावनाओं का मुद्दा बन चुका है। ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं, किसी पाक कलाकार की मौजूदगी पर देश के लोग मौन नहीं रहना चाहते।