Aakash Waghmare
22 Nov 2025
हैदराबाद। हैदराबाद के एक बुजुर्ग को मटन खाना भारी पड़ गया। उसके गले में हड्डी फंस गई। हालत इतनी खराब हो गई की ऑपरेशन करना पड़ा। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में रहने वाले श्रीरामुलु (66) के साथ यह घटना हुई। बता दें, श्रीरामुलु के गले में कई महीनों से मटन की एक हड्डी फंसी हुई थी। एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल के डॉक्टरों ने श्रीरामुलु की भोजन नली यानी एलिमेंटरी कैनाल से मटन की हड्डी को सफलतापूर्वक निकाल दिया। श्रीरामुलु ने मटन खाते समय गलती से 3.5 सेमी की हड्डी निगल ली थी।
हालांकि उसे मालूम ही नहीं हुआ। जब उन्होंने ठीक से खाना न खाने की शिकायत डॉक्टरों से की, तो डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कराने को कहा। इसके बाद गले में फंसी हड्डी को लेकर खुलासा हुआ। हालांकि डॉक्टरों ने अब हड्डी निकाल दी है। डॉक्टरों ने श्रीरामुलु को ठीक होने के लिए कुछ दिनों तक तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है।