ताजा खबरराष्ट्रीय

West Bengal : परगना जिले में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौत

बारासात पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोडेपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पार करते समय एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अलग-अलग पड़ा मिला महिलाओं का शव

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला का शव पटरियों के किनारे जा गिरा, जबकि दूसरी महिला का शव हाते बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के काउकैचर में फंस कर घिसटता गया। उन्होंने बताया कि दूसरी महिला का शव नैहाटी स्टेशन पर मिला। सियालदह स्टेशन के बाद नैहाटी स्टेशन ट्रेन का अगला स्टॉपेज था। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृत महिलाओं में से एक की पहचान कोयल रॉय के रूप में हुई है, जबकि दूसरी महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button